नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है. हैदराबाद अपने पहले तीनों मैच हार चुकी है तो वहीं पंजाब को पिछले दो मुकाबलों में करीबी हार मिली है.
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है. 16 मैच हैदराबाद ने 11 में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब की टीम पांच मैच जीती है. 2018 के बाद हर सीजन में दो में से एक-एक मैच जीती हैं. पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद का ही पलड़ा भारी है. उसे तीन मैचों में जीत मिली है और पंजाब को दो मैचों में.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलन, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मो. शमी, अर्शदीप सिंह.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन/जेसन होल्डर, विजय शंकर, अब्दुल समद, केदार जाधव/अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, खलील अहमद.