धनबाद : मॉबलिंचिंग की घटना में घायल निरसा निवासी प्रथम सिंह की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. वहीं निरसा थाना में कांड संख्या 195/19 भादवि की धारा 147, 148, 341, 342, 323, 325, 302 के तहत मामला दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर मॉबलिंचिंग कांड का उद्भेदन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्मिलित दोषी लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि 6 तारीख को शाम में सूचना प्राप्त हुई थी कि चिरकुंडा थाना के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 2 लोगों के साथ बच्चा चोर समझकर मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि ग्रामीण लाठी- डंडे से दो व्यक्तियों को बच्चा चोर समझ कर जमकर पिटाई कर रहे है.
पुलिस ने बल का प्रयोग कर ग्रामीणों को भगाया और घायल दोनों व्यक्ति का इलाज कराया. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों व्यक्ति मंदबुद्धि है. इस घटना की वीडियो स्थानीय लोगों के पास है जिसके आधार पर पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. चिरकुंडा थाना में कांड संख्या 161/19 के तहत मामला दर्ज करते हुए भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 504, 506, 34 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर 8 नामजद अभियुक्त तथा अन्य 40, 50 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है तथा पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.