रांची : मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने स्थापना दिवस के अवसर पर हंसराज वाधवा स्कूल नामकुम में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा. 2006 से समर्पण शाखा सामाजिक, धार्मिक हर तरह के कार्य के लिए अपनी सेवा देती रही है और आगे भी देती रहेगी. शाखा हमेशा से ही समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है एवं जब किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो उपलब्ध भी करवाती है. आज इस शिविर में 40 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया.
“रक्तदान है जरूरतमंद के लिए जीवनदान”.
उपस्थित सभी सदस्यों ने केक काटकर समर्पण की स्थापना दिवस की एक दूसरे को बधाई दी. इस रक्तदान शिविर में कृष्णा क्लब गणेश पूजा समिति के सदस्य और सेवासदन की पूरी टीम डॉक्टर एस के सिंह के साथ मीनू अग्रवाल सचिव मनीषा पोद्दार संयोजिका सरिता बथवाल, रंजू मालपानी, शाखा संस्थापक सुमिता लाठ, उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रही .