उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बड़ा हादसा हो गया, सभा स्थल पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. घटना अम्बेडकरनगर जिले में हुई है. शनिवार को सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भगदड़ मच गई. इस दौरान एक सफाईकर्मी सुरेश की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, दोपहर में जब मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर आया तो उसे देखने के लिए भगदड़ मच गई, भीड़ में धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान सफाईकर्मी सुरेश असुंतलित होकर गिर पड़े और कई लोग उनके ऊपर पैर रखकर भागते गये जिसके कारण सुरेश भीड़ में दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान दो अन्य लोग भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां के प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ.