1924 तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का जन्म
तीन जून 1924 को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि का जन्म हुआ था. करूणानिधि तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनीतिक दल डीएमके के प्रमुख थे और पाच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे. उन्होने अपने 60 साल के राजनीतिक जीवन में अपनी भागदारी वाले हर चुनाव में अपना सीट जीतने का रिकॉड बनाया. 94 वर्ष की उम्र मे 7 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया.
1947 भारत के बटवारे की घोषणा
तीन जून के दिन को भारत के इतिहास में एक बेहद महत्वपूर्ण घटना के लिए याद किया जाता है. इसी दिन भारत के भौगोलिक रूप से बटवारे की घोषणा की गइ थी.
3 जून 1947 को आज ही के दिन ब्रिटिश राज में भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने देश के बंटवारे का ऐलान किया था. भारत के बंटवारे की इस घटना को ‘तीन जून योजना’ या ‘माउंटबेटन योजना’ के तौर पर जाना जाता है. देश में दंगे हो रहे थे और केंद्र में कांग्रेस की अंतरिम सरकार हालात को काबू में नहीं कर पा रही थी, क्योंकि कानून एवं व्यवस्था का मामला प्रांतों के पास था. लिहाजा, राजनीतिक और सांप्रदायिक गतिरोध को खत्म करने के लिए ‘तीन जून योजना’ आई जिसमें भारत के विभाजन और भारत तथा पाकिस्तान को सत्ता के हस्तांतरण का विवरण था. भारत के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से को बांटकर एक नए देश को बनाया गया. पश्चिमी हिस्से को आज पाकिस्तान और पूर्वी हिस्से को बंग्लादेश के नाम से जाना जाता है.