ब्यूरो चीफ,
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया है. अभियान 17 सितंबर तक चलेगा. इस दरम्यान सभी बूथों (मतदान केंद्रों) पर 1.1.2019 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवक-युवतियां अपना वोटर आइडी केंद्र बनवाने का आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा मतदाता सूची से नाम हटवाने, मतदाता सूची में सुधार कराने की प्रक्रिया भी इन केंद्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के जरिये की जायेगी. यह बातें शनिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहीं. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि 8 और 15 सितंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. 27 सितंबर तक आवेदनों पर आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. 4 अक्तूबर को मतदाता सूची को लेकर सुपर चेकिंग की जायेगी. 12 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 के साथ रंगीन फोटोग्राफ और उम्र सीमा से संबंधित प्रमाण पत्र देने होंगे. सभी तरह के फार्म निवार्चन आयोग की साइट पर उपलब्ध हैं.
30 सितंबर तक तबादला समाप्त कर दें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैसे अधिकारी, जिनका पदस्थापन का 4 वर्ष पूरा हो गया है, उनका तबादला करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया जा चुका है. 31.12.2019 तक तीन साल की अवधि पूरा करनेवाले पदाधिकारियों का तबादला अनिवार्य किया गया है. इस दरम्यान अपने गृह जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों का भी तबादला करने का निर्देश दिया गया है. तबादले की सूची में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (बीडीओ, सीओ), पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, कमांडेंट, थाने के जमादार, इंस्पेक्टर और अन्य शामिल हैं. 30 सितंबर तक राज्य सरकार को तबादले की सभी औपचारिकताएं पूरा करने को कहा गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों के तबादले पर 12 अक्तूबर तक रोक रहेगी.