प्रचलित नाम- मानकंद / महापत्र (वैज्ञानिक नाम – Alocasia indica)
प्रयोज्य अंग- स्कन्ध
स्वरूप- 3 – 6 फूट ऊँचा महागुल्म; पत्ते 2 – 3 फूट लम्बे, स्कंद मांसल, पुष्प लम्बे वृंत पर गुंथे हुए होते हैं।
स्वाद-कषाय ।
रासायनिक संगठन-इसके कंद में स्टार्च अधिक मात्रा में एवं कैल्शियम-ओक्सेलेट पाये जाते हैं ।
गुण- शीतल, पाचन, पौष्टिक, मूत्रल, मृदुरेचन।
उपयोग- इसके स्कंध का उपयोग शोथ, जलोदर, जीर्ण विबंध, अर्श, कर्णशूल एवं संधिशोथ में लाभकारी है।
इसमें मीठे कंद का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है।
इसके स्कंध (सूखे) का चूर्ण चावल की मांड के साथ पकाकर देने से शोथ एवं जलोदर में लाभ होता है ।
स्कंध को भूनकर इसका स्वरस कर्णस्राव में डालने से लाभ होता है। मात्रा- स्कंध का चूर्ण- 10-20 ग्राम ।
और भी औषधि के बारे में जानिए…
बेल / बिल्व में हैं कई औषधीय गुण : वनौषधि – 7
पियाज / पलाण्डु एक आयुर्वेदिक औषधि : वनौषधि – 5
लहसुन/ लसुन एक आयुर्वेदिक औषधि : वनौषधि – 4
जानिए एलोवेरा / घृतकुमारी के फायदे और उपयोग के तरीके : वनौषधि – 3
रत्ती “एक चमत्कारी औषधि” : वनौषधि – 2
गिलोय “अमृता” एक अमृत : वनौषधि -1
औषधि प्रयोग से संबंधित कुछ महत्व जानकारी
ENGLISH NAME:- Giant Alocasia. Hindi- Mana
PARTS-USED:-Corm.
DESCRIPTION:- A giant herb, 3 to 6 feet high. Leaves 2-3 feet long.
TASTE:- Astringent.
CHEMICAL CONSTITUENTS-Corm Contains: Large amount of Starch and calcium
Oxalate.
ACTIONS: Cooling, Digestive, Nutritive, Diuretic, Laxative.
USED IN:-Inflammation, Ascities, chronic Constipation, Piles, Earache, Arthritis.