पाक अपनी नापाक हकरतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आइसलैंड यात्रा के लिए अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की अनुमति देने से मना कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि भारत ने राष्ट्रपति की आइसलैंड की फ्लाइट के लिए अनुमति मांगा था, जिसे पाकिस्तान ने नामंजूर कर दिया।
पाक विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का कहना है कि इस फैसले को प्रधानमंत्री इमरान खान की भी सहमति मिल चुकी है। कुरैशी ने कहा कि यह फैसला कश्मीर में अभी जो हालात हैं उसे देखते हुए लिया गया है। बता दें, भारतीय वायुसेना की ओर से की गई पुलवामा एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद कर रखा है। हालांकि, बीच में आंशिक तौर पर एयरस्पेस खोला गया था लेकिन भारतीय उड़ानों को अनुमति नहीं थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 से 17 सितंबर तक आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रहेंगे। सोमवार को वह इन तीन देशों के यात्रा पर रवाना होंगे। यहां वह इन देशों के साथ आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। स्लोवानिया में यह किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा होगी।