रामपुर से सपा सांसद आजम खां के पक्ष में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नौ सितंबर को रामपुर में प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले मुलायम सिंह यादव खुलकर सामने आए थे। इसके बाद अब पार्टी ने मोर्चा संभाला है। वह रविवार को आजम खां के खिलाफ दर्ज एफआईआर को उत्पीड़ऩ बताकर विरोध जताने रामपुर पहुंचेंगे।
संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सलाह के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव 9 सितंबर को रामपुर पहुंचकर आजम खान के ऊपर हो रही कार्यवाही का विरोध दर्ज कराएंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव रामपुर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी के नाम पर भी चर्चा कर सकते है।
अखिलेश यादव नौ सितंबर को लखनऊ से बरेली जाएंगे। बरेली में पार्टी के पूर्व विधायक सियाराम सागर के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यकत करेंगे। इसके बाद शाम को रामपुर पहुंचेंगे। रामपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि को विश्राम करेंगे। जबकि रामपुर में अभी भी धारा 144 लागू है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आजम खां के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि पार्टी आजम खां के मामले में चुप नहीं बैठेगी। जरूरत पड़ेगी तो मैं भी आगे आऊंगा। आजम खां के खिलाफ गिरफतारी का वारंट जारी हो गया है। तीन मामलों में कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। आजम खां के न मिलने पर उनके घर के गेट पर नोटिस चस्पा किया है।