इतिहास के पन्नों में आज की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं को समेटे हुए हैं. आज के दिन ही भारत के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था. प्रशिद्ध कवी हरिवंश राय बच्चन का जन्म भी आज ही हुआ था. आज के दिन ही ब्रिटेन की राज घराने की महारानी ने आम पुरुष से विवाह किया था, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. ऐसी और भी कई घटनाये हैं जिसका जिक्र निचे किया जा रहा है.
14 नवम्बर की ऐतिहासिक घटनाये
- ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1681” में बंगाल के अलग रियासत बनने की घोषणा की.
- ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने यूनाइटेड किंगडम में “1922” में रेडियो सेवा शुरू की और वह युनाइटेड किंगडम में रेडियो प्रसारण करने वाली पहली संस्था बनी.
- ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने “1973” में आम नागरिक से शादी की। इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था.
- चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने “2002” में अपने पद से इस्तीफा दिया.
- भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने “2006” में नयी दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जतायी.
- डेनमार्क के प्रधानमंत्री आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन ने “2007” में लगातार तीसरी बार देश का कार्यभार सम्भाला.
- 2009 में मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर गए इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई.
14 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (Famous Person birth on 14 November )
- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म “1889”
- भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंशराय बच्चन का जन्म “1907”
- भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म “1917”
- भारत के प्रसिद्ध हिन्दी कवि बलवीर सिंह रंग का जन्म “1919”
- ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का जन्म “1971”
14 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 14 November )
- भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान सी. के. नायडू का निधन “1967”
- प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का निधन “1977”
- भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री लक्ष्मीचंद जैन का निधन “2010”
- प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक हरिकृष्ण देवसरे का निधन “2013 ”
14 नवम्बर को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस (Important Festival and Days on 14 November )
- बाल दिवस
- राष्ट्रीय पुस्तक दिवस (सप्ताह)
- विश्व मधुमेह दिवस