19 November की ऐतिहासिक घटनाये
• रुस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में “1824” में बाढ़ से 10 हजार लोगों की मौत हुई.
• फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का “1895” में पेंटेट कराया.
• तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को “1922” में खलीफा चुना लिया गया.
• अमेरिका ने नेवादा में “1951” में परमाणु परीक्षण किया.
• स्पेन “1952” में यूनेस्को का सदस्य बना.
• मिस्र के तत्कालीन राष्ट्रपति अनवर सादात ने “1977” में इसराइल का ऐतिहासिक दौरा किया.
• नौवें एशियाई खेल की शुरुआत “1982” में दिल्ली में हुई.
• दुनिया की दो महाशक्तियों पूर्व सोवियत संघ और अमरीका के बीच “1985” में स्वीट्ज़रलैंड में शिख़र वार्ता की शुरुआत हुई.
• पर्यावरण संरक्षण अधिनियम “1986” में लागू हुआ.
• भारत की ऐश्वर्या राय “1994” में मिस वर्ल्ड चुनी गईं.
• भारत ने परमाणु ऊर्जा और यूरेनियम सप्लाई के लिए “2006” में आस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा.
• संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मो. अलबरदेई को “2008” में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड देने की घोषणा की गई.
19 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (Famous People Birth on 19 November)
• बहादुरी की मिसाल लक्ष्मीबाई का जन्म “1835”
• देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म “1917”
• ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली दक्षिणी अमेरिकी अनीता लिज़ाना का जन्म “1915”
• रूसी भाषाविद् और महाकवी यूरी नोरोजोव का जन्म “1922”
• विश्व के प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का जन्म “1928”
• हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ज़ीनत अमान का जन्म “1951”
• देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्म “1975” में
19 नवंबर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 19 November)
• आस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता जेक्स कोबर्न का लास एंजिल्स में “2002” में निधन
• प्रसिद्ध उपन्यासकार वाचस्पति पाठक का निधन “1980”
• समाज सुधारक एवं सर्वोदय आश्रम टडियांवा के संस्थापक रमेश भाई का निधन “2008”
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 19 नवम्बर के (19 November’s Important Events and Festivities)
• राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह)
• विश्व शौचालय दिवस