27 नवम्बर की ऐतिहासिक घटनाये
• हिंदू शासक जयपाल को “1001” में आक्रमणकारी महमूद गजनी ने हराया था.
• पोप अर्बन द्वितीय ने “1095” में पहले क्रूसेड (धर्मयुद्ध) का उपदेश दिया.
• पहले बांग्ला नाटक का मंचन “1795” में हुआ.
• पुर्तग़ाल के शाही परिवार ने “1807” में नेपोलियन की सेना के भय से लिस्बन छोड़ा.
• पोलैंड साम्राज्य ने “1815” म संविधान अपनाया.
• अल्फ्रेड नोबेल ने “1895” में नोबेल पुरस्कार की स्थापना की.
• अल्बानिया ने “1912” में राष्ट्रीय ध्वज अपनाया.
• पेरिस में “1947” में पुलिस ने कम्युनिस्ट समाचार-पत्र के कार्यालय पर कब्जा कर लिया.
• उरुग्वे ने “1966” में संविधान अपनाया.
• मिर वेनेजुएला जौकेलीन एग्वीलेरा मार्कानो ‘मिस वर्ल्ड’ 1995 चुनी गईं.
• बेलारूस के प्रधानमंत्री जेनेदी वी नोवित्सकी “2002” में भारत यात्रा पर नयी दिल्ली आये.
• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अध्यक्ष जुआन सोमाविया “2004” ,में भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.
27 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (Famous People Birth on 27 November)
• जतिन्द्रमोहन बागची का जन्म “1878” में हुआ.
• गणेश वासुदेव मावलंकर का जन्म “1888” में हुआ.
• हिन्दी भाषा के एक कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन का जन्म “1907” में हुआ.
• भारतीय सिंगर बप्पी लाहिड़ी का जन्म “1952” में हुआ.
• भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का जन्म “1986” में हुआ.
27 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 27 November)
• भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निधन 2008 में हुआ.
• भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का निधन “1978” में हुआ.
• मराठी उपन्यासकार, आलोचक तथा पत्रकार गजानन त्र्यंबक माडखोलकर का निधन “1976” में हुआ.