भारत और विश्व के इतिहास में 29 नवम्बर की ऐतिहासिक घटनाये इस प्रकार हैं
• फ्रांस और स्विट्जरलैंड ने “1516” में फ्रेईबर्ग के शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
• दिल्ली के बादशाह आलमगीर द्वितीय की “1759” में हत्या हुई.
• ब्रिटेन ने “1782” में अमरीकी स्वतंत्रता को दे दी.
• पोलैंड में “1830” में रूस के शासन के खिलाफ नवंबर विद्रोह शुरु हुआ.
• ब्रिटेन में “1870” में आवश्यक शिक्षा कानून लागू हुआ.
• बेंगलूर के लालबाग गार्डन में “1889” में ‘ग्लास हाउस’ की आधारशिला रखी गई.
• अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज ने “1909” में युद्ध टालने के लिए अमरीकी-इराक बैठक का प्रस्ताव रखा.
• अमेरिका ने “1916” में डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की.
• संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने “1947” में फिलिस्तीन के अरबों और यहूदियों के विभाजन पर मतदान किया जिससे इजरायल का निर्माण हुआ.
• तत्काल सोवियत संघ ने “1948” में पूर्वी बर्लिन में पृथक सरकार बनाई.
• दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन “1961” में भारत आये.
• “1970” में हरियाणा सौ फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य बना.
• तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने “1989” में इस्तीफा दिया.
• महाराष्ट्र के नारायणगांव में “1999” में दुनिया का सबसे बडा मीटरवेव रेडियो टेलिस्कोप खुला.
• पाकिस्तान ने मध्यम दूरी वाले मिसाइल ‘हत्फ़-4’, जिसे शाहीन-I भी कहा जाता है उसका “2006” में सफल परीक्षण किया गया.
29 नवम्बर को प्रशिद्ध व्यक्तियों का जन्म
• ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शायर अली सरदार जाफ़री का जन्म “1913” में हुआ.
• सालारिया, परमवीर चक्र से सम्मानित गुरबचन सिंह का जन्म “1935” में हुआ.
29 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
• इतिहासकार रोमेश चन्द्र दत्त प्रसिद्ध बंगला का निधन “1909” में हुआ.
• आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में एक जे. आर. डी. टाटा का निधन “1993” में हुआ.
• अमेरिकी समाजशास्त्री और शिक्षाविद ओटो न्यूमैन का निधन “2015” में हुआ.
• असमिया की ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका इंदिरा गोस्वामी का निधन “2011” में हुआ.