भारत और विश्व में घटी 30 नवम्बर की ऐतिहासिक घटनाये इस प्रकार है।
• बीजिंग में “1731” में भूकंप से लगभग एक लाख लोग मारे गए.
• तत्कालीन सोवियत रूस ने “1939” में सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया.
• तत्कालीन सोवियत संघ ने “1961” में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया.
• गुड़ियों के संग्रहालय की स्थापना “1965” में मशहूर कार्टूनिस्ट ‘के. शंकर पिल्लई’ ने दिल्ली में की थी.
• सं.रा. अमेरिका के उत्तर पश्चिम ‘सिएटल’ में “1999” में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ हुआ.
• प्रियंका चोपड़ा “2000” में मिस वर्ल्ड बनीं.
जरुर पढ़े: November 3rd Week Current Affairs Questions and Answers in Hindi
• आईसीसी ने “2002” में जिम्बाव्वे में न खेलने वाले देशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी.
• बांग्लादेश की संसद में “2004” में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला विधेयक पारित हुआ.
• पाकिस्तान सरकार ने “2011” में विश्व समाचार चैनल बीबीसी को वृतचित्र सीक्रेट पाकिस्तान को दिखाने के कारण प्रसारण पर रोक लगा दी.
30 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
• प्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वैन का जन्म “1835”
• प्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस का जन्म “1858”
• भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का जन्म “1888”
30 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
• विश्व प्रसिद्ध पॉप गायक जार्ज हैरीसन का निधन “2001”
• भारतीय वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन प्रणेता राजीव दीक्षित का निधन “2010”
• भारत के बारहवें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का निधन “2012”