तीन दिसम्बर की ऐतिहासिक घटनाये
बाजी राव द्वितीय को “1796” में मराठा साम्राज्य का पेशवा बनाया गया और वे मराठा साम्राज्य के अंतिम पेशवा थे.
अंग्रेज ने “1824” में मद्रास और मुंबई से कुमुक मंगा कर फिर सेतूर की किला घेर लिया.
एंड्रू जैक्सन “1828” में अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति चुने गए.
वायसराय लार्ड विलियम बेंटिक ने “1829” में भारत में सती प्रता पर रोक लगाई.
फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री जॉर्जेज क्लाउड द्वारा “1910” में विकसित विश्व के पहले नियॉन लैंप का पहला बार पेरिस के मोटर शो में प्रदर्शन किया गया.
तुर्की, बुल्गारिया, सर्बिया, यूनान और मोंटेगरो ने “1912” में युद्धविराम समझौता किया.
भारत और नेपाल ने “1959” में गंडक सिंचाई और विद्युत परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
भारत का पहला रॉकेट रोहिणी आर एच 75 को “1967” में थुम्बा से प्रक्षेपित किया गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू होने के बाद “1971” में देश में आपातकाल लागू हुआ.
लाओस को “1975” में गणराज्य घोषित किया गया.
जीन बेडेल बोकासा ने “1977” में स्वयं को मध्य अफ्रीकी साम्राज्य का सम्राट घोषित किया.
रूस के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्वाच्योव और अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने “1989” में शीत युद्ध खत्म होने की घोषणा की.
ताइवान में “1994” में पहला स्वतंत्र स्थानीय चुनाव सम्पन्न हुआ.
विसिट फॉक्स “2000” में मैक्सिको के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में हराकर “2000” में लगातार 12 टेस्ट मैच जीतने का रिकार्ड बनाया.
गाजा पर “2001” में इस्रायल के हमले में यासर अराफात के हैलीकॉप्टर नष्ट हो गया.
यूएनईपी ने “2002” में भारत समेत सात उष्णकटिबंधीय देशों में जैव विविधता के अध्ययन के लिए 2 करोड़ 60 लाख डालर जारी किया.
2004 में भारत और पाकिस्तान 40 साल के बाद मुनाबाव और खोखरापार के बीच रेल संपर्क फिर से बहाल करने के लिए सहमत हुए.
मुंबई में हुई 26 नवंबर 2008 की आतंकवादी घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री विलासराव देशमुख ने अपना पद से त्यागपत्र दे दिया.
फिलीपींस में “2012” में ‘भूफा’ तूफान से कम से कम 475 लोगों की मौत हो गयी.
तीन दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म “1884”
प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार रमेचन्द्र मजुमदार का जन्म “1888”
भारत के आठवें राष्ट्रपति आर वेंकटरामन का जन्म “1910”
हिन्दी साहित्य के अध्ययनशील और मननशील रचनाका शिवनारायण श्रीवास्तव का जन्म “1913”
भारतीय भाषाविद विनोद बिहारी वर्मा का जन्म “1937”
टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला मिताली राज का जन्म “1982”
तीन दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के ख्याति प्राप्त होकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का निधन “1979”
पुर्तगाल के प्रधान मंत्री फ्रांसिसको साकाल्नरो का निधन “1980”
फिल्म अभिनेता और निर्माता देव आनंद का निधन “2011”
3 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
भोपाल गैस कांड दिवस
विश्व विकलांग दिवस