Know The Truth

झारखंड की राजकीय पशु, पक्षी, पेड़ इत्यादि

राजकीय पशु – भारतीय हाथी,  वैज्ञानिक नाम ‘एलिप्से मैक्सिमस इंडिकस’ है।

राजकीय पक्षी – कोयल, वैज्ञानिक नाम ग्राकुला रेलीगियुसा पेनिबसुलैरिस है।

राजकीय फूल – पलाश,  वैज्ञानिक नाम बयुटिया मोनोस्परमा।

राजकीय वृक्ष – साल, वैज्ञानिक नाम सोरिया रोबुस्टा है।

राजकीय चिन्ह् –

झारखंड के राजकीय चिन्ह, 15 अगस्त 2020 को यहां के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा इस राज्य का नया राजकीय चिन्ह् लागू किया गया।

राजकीय मिठाई: दुधौरी

राजकीय भाषा: प्रथम हिंदी, द्वितीय उर्दू