पनामा पेपर्स लीक मामले में करीब 500 भारतीय लोगों के नाम है। उनमें से कुछ बड़ी हस्तियों के नाम…
1. रवींद्र किशोर सिन्हा , बिहार के लिए राज्यसभा के भाजपा सदस्य
2. लोक सत्ता पार्टी दिल्ली शाखा के पूर्व अध्यक्ष अनुराग केजरीवाल
3. अनिल वासुदेव सालगांवकर , गोवा विधान सभा के पूर्व सदस्य
4. कर्नाटक के मंत्री शमनरु शिवशंकरप्पा के दामाद और व्यवसायी राजेंद्र पाटिल
5. जहांगीर सोली सोराबजी, पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के बेटे और बॉम्बे अस्पताल में मानद सलाहकार चिकित्सक
6. हरीश साल्वे , पूर्व सॉलिसिटर जनरल और एनकेपी साल्वे के बेटे , अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता
7. अमिताभ बच्चन , भारतीय अभिनेता
8. अजय देवगन , भारतीय अभिनेता
9. ऐश्वर्या राय बच्चन , भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड
10. शिशिर बाजोरिया , एसके बाजोरिया समूह के भारतीय प्रवर्तक, जिसकी स्टील रिफ्रैक्टरी इकाइयां हैं
11. मोहन लाल लोहिया , भारतीय, श्री प्रकाश लोहिया के पिता , इंडोरमा कॉर्पोरेशन के संस्थापक और अध्यक्ष
12. रतन चड्ढा , भारतीय मूल के डच व्यवसायी, मेक्सक्स कपड़ों के संस्थापक
13. अब्दुल रशीद मीर , कॉटेज इंडस्ट्रीज एक्सपोज़िशन लिमिटेड (CIE) के संस्थापक और सीईओ
14. तबस्सुम मीर
15. भारत के महाराष्ट्र राज्य से अबसाहेब गरवारे परिवार
16.अपोलो टायर्स के भारतीय अध्यक्ष और एमडी ओंकार कंवर
17. मल्लिका श्रीनिवासन , टीएएफई के अध्यक्ष और सीईओ
18. ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड और इंदिरा शिवसैलम
19.डीएलएफ (कंपनी) के चेयरमैन और सीईओ केपी सिंह ।
20. एशियन पेंट्स के मालिक अश्विन दानी के बेटे जलज अश्विन दानी
21. विजय माल्या , भारतीय व्यवसायी और राज्यसभा के पूर्व सांसद
22. इकबाल मिर्ची , भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ
स्रोत विकिपीडिया