देश की आर्थिक राजधानी में 757 मामले सामने आए, बीते 24 घंटे में 10 फीसदी का इजाफा. देश में कोरोना वायरस के मामले आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 757 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि इस दौरान 280 मरीज ठीक भी हुए। राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है। हालांकि देश में ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी है रोजाना इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। जबकि देशभर में कोरोना वायरस के रोजाना करीब 6-7 हजार मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले ही बताया था कि देश के लिए अब भी डेल्टा वायरस चिंता का सबब बना हुआ है और इसी के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।