Know The Truth

सूरज कुण्ड बरकट्ठा, भारत का सबसे ज्यादा तापमान वाला गर्म पानी का स्रोत

सूरज कुण्ड, यह गर्म जलकुंड हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में है।
यह हजारीबाग मुख्यालय से करीब 72 किलोमीटर दूर बरकट्ठा प्रखंड में स्थित है।
यह भारत का सबसे ज्यादा तापमान वाला गर्म पानी का स्रोत है।
यहां पानी का सामान्य तापमान लगभग 88.5 डिग्री सेल्सियस रहता है।

यहां हर वर्ष लगता है मेला

मकर संक्रांति के अवसर पर सूरजकुंड में 14 से 31 जनवरी तक प्रसिद्ध मेला लगता है.

इस दिन सूरजकुंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर मकर स्नान करते हैं.

सूरजकुंड में लगने वाले मेले से सरकार को हर साल करीब 20 लाख रुपये की राजस्व की प्राप्ति होती है.

स्रोत से क्यों निकलता है गर्म पानी

वैसे तो झारखंड में कई गर्म पानी के कुण्ड है। लेकिन यह कुण्ड सबसे अधिक तापमान वाला है। इस क्षेत्र के भूगर्भ में सल्फर की मात्रा बहुत ज्यादा है। पानी जब सल्फर के संपर्क में आता है तो केमिकल रिएक्शन के कारण भारी मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है जिसके कारण पानी गर्म हो जाता है। इसके साथ ही कई अन्य खनिजों के कारण उस पानी मे कई तरह के गुण आ जाते है।

चर्म रोग को ठीक करने में सहायक होते है

इस तरह के खनिज और गंधक से युक्त गर्म पानी में चर्म रोग (स्किन डिजीज) को ठीक करने का गुण पाया जाता है।