➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,बेसिक शिक्षा विभाग में बहुत बदलाव हुए- सीएम,लोगों के भरोसे पर हम खरे उतरे- सीएम योगी,छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर- सीएम योगी,पिछली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया-सीएम,75 फीसदी बच्चों नंगे पैर स्कूल जाते थे-CM,छात्रों की सुविधाओं को बढ़ाया गया- सीएम,कोरोना काल में जीवन-जीविका बचाई- सीएम,विभाग में पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की-CM,बेसिक शिक्षा विभाग में कई नई प्रयोग -सीएम,सामूहिक कार्य करने से बदलाव- सीएम योगी,’साढ़े 4 साल में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली’,सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं- सीएम,रसोइयों के खाते में पहुंचाएंगे पैसा-सीएम योगी,रसोइयों का 500 रुपए मानदेय बढ़ा रहे हैं-सीएम,रसोइयों को राज्य सरकार देगी 2-2 साड़ी-सीएम,रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य कवर देंगे-CM,अनुदेशकों का मानदेय 2000 बढ़ा रहे हैं- सीएम.
➡लखनऊ- नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक शुरू,संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में चल रही बैठक,नगर आयुक्त समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद,कार्यकारिणी में शामिल तमाम पार्षद बैठक में मौजूद,10 रुपए में भरपेट भोजन के लिए बजट में प्रावधान,’महापौर अनुसुइया रसोई’ में होगा बजट का प्रावधान,लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापना हेतु बजट का प्रावधान,महिला बाजार बनाने के लिए बजट का प्रस्ताव.
➡लखनऊ- रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान,रसोइयों का 500 रुपए प्रति माह मानदेय बढ़ेगा,रसोइयों को राज्य सरकार 2 साड़ी भी देगी,रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे,अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपए/माह बढ़ेगा,रसोइया-अनुदेशक सम्मेलन में सीएम का ऐलान.
➡लखनऊ- “लड़की हूं लड़ सकती हूं” मैराथन दौड़ कार्यक्रम,मैराथन के विजेताओं का आज सम्मान समारोह,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होगा सम्मान समारोह,आज शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यलय पर कार्यक्रम,3 विजेताओं को स्कूटी,25 को स्मार्टफोन मिलेगा,100 विजेताओं को फिटनेस बैंड दिया जाएगा.
➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला,आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने किया घेराव,मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव किया,ओबीसी,SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेराव किया,लखनऊ के ईको गार्डन में 196 दिन से चल रहा धरना,अभ्यर्थियों को भर्ती में नहीं दिया गया पूरा आरक्षण,OBC वर्ग को मिला 27% की जगह 3.86% आरक्षण,SC वर्ग को भर्ती में 21% की जगह 16.6% आरक्षण,CM ने भर्ती में आरक्षण पूरा करने के निर्देश दिए थे.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया,यूपी के 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई,पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुआ बदलाव,लखनऊ,गोरखपुर,कानपुर,नोएडा में बारिश की संभावना,बरेली,प्रयागराज,वाराणसी,आगरा में बारिश की संभावना.
➡लखनऊ- 30 दिसंबर को हज कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव,हज कमेटी की नई लिस्ट से 3 सदस्य हटाए गए,विधायक असलम रानी समेत 3 सदस्य हटाए गए,सांसद जफर इस्लाम नई लिस्ट में शामिल किए गए.
➡बरेली- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है- ओपी राजभर,भाजपा के नेता सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं-राजभर,चुनाव के समय ही छापेमारी की जा रही-राजभर,’राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है’,भाजपा के लोग बरगलाने का काम कर रहे-राजभर,चुनाव के समय ही छापेमारी की जा रही- राजभर,जेपी नड्डा ने यूपी के ब्राह्मण नेताओं से पूछा- राजभर,जेपी नड्डा ने पूछा कि कितनी सीट जीत रहे- राजभर,‘ब्राह्मण नेताओं ने बताया कि 100 सीट भी नहीं जीत रहे’,राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है- राजभर.
➡अमेठी- किशोरी को बेरहमी से पीटने का मामला,दबंगों ने अपने घर में बुलाकर पिटाई की थी,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,4 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था दर्ज,आज पुलिस ने 1 युवक को किया गिरफ्तार,अमेठी के रायफुलवारी गांव का मामला.
➡बागपत- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला,पुलिस की मिलीभगत से घूम रहा है आरोपी,पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप,नाराज परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप,दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- प्रियंका गांधी का आगरा आगमन,वाल्मीकि वाटिका में कार्यक्रम में होंगी शामिल,वाल्मीकि समाज के लोगों से राजनीतिक चर्चा करेंगी,विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
➡अलीगढ़- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने,कोरोना से मृतकों की लिस्ट में जीवित का नाम,जीवित महिला का नाम दर्ज किया गया,पोर्टल पर मुआवजे वाली सूची में लापरवाही,पात्रता सूची गड़बड़ी करने का लगा आरोप.
➡प्रतापगढ़- PRV पर तैनात सिपाही ने महिलाओं को पीटा,कई महिलाओं को लात-घूंसों से सिपाही ने पीटा,बचाने की बजाए साथी सिपाही बना रहा वीडियो,पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सिपाही नक्षत्र सिंह,सुनील मिश्र ने गांव में गुंडई की,फतनपुर थाना क्षेत्र के मंडुआडीह गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर तेंदुए की दस्तक से हड़कंप,ग्रामीणों में तेंदुआ दिखने से हड़कंप,तेंदुए की वीडियो बनाकर की वायरल,भोपा इलाके में तेंदुआ घूमता नजर आया,सीकरी गंगनहर पटरी पर दिखा तेंदुआ.
➡दिल्ली- रेजिडेंट डॉक्टरों प का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट,नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रर्दशन,डॉक्टरों की पुलिस से झड़प मामला पहुंचा SC,सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका,मामले की स्वतः संज्ञान लेने की मांग की गई.
➡दिल्ली- आज काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक,पीएम की अध्यक्षता में आज मीटिंग होगी, शाम 4 बजे प्रवासी भारतीय केंद्र में बैठक,ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर मीटिंग में बात होगी,विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है.