लातेहार : सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगर भवन में विकास शिविर आयोजित की गई. विकास विकास शिविर में विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम, उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने शिरकत की.
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक बैद्यनाथ राम,उपायुक्त अबु इमरान समेत जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुल 338 करोड़ 77 लाख 10 हजार की राशि की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन/शिलान्यास एव परिसंपतियों का वितरण किया गया. इस दौरान 208 करोड, 28 लाख 79 हजार की राशि से 143 योजनाओं का उदघाटन किया गया,जबकि 116 करोड़ 39 लाख 85 हजार की राशि से कुल 190 योजनाओें का शिलान्यास हुआ,वही 14 करोड़ 8 लाख 48 हजार की राशि से कुल 2556 लाभूको के बीच परिसंपतियों को वितरण किया गया.
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 40 हजार आवेदन आए जिसमें लगभग 24 हजार आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है,जल्द ही लंबित सभी आवेदनों का नियम के तहत निष्पादन कर दिया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना टीकाकरण में भी लातेहार जिला काफी अच्छा कर रहा है,लगभग 76 प्रतिशत लोग कोविड टीका का पहला डोज ले चुके है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जो अबतक टीका नहीं लगाए है वह जल्द टीका लगवा लें एवं अपनी जिदंगी को सुरक्षित करें.
कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद नीलांबर-पीताम्बर के वंशज कोमल सिंह खरवार ने कोने गांव में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे जानकारी दिया.
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फुलो-झानो आशीर्वाद योजना की लाभुक लातेहार जिलावासी सुनीता कुमारी से बात की एवं योजना के लाभ के उपरांत उनके जीवन में आये बदलाव के बारे जानकारी लिया . जिस पर सुनीता दीदी ने बताया कि वह हड़िया-दारू बेचती थी . लेकिन फूलो -झानो आशीर्वाद योजना से जुड़ने के बाद उनके जीवन में परिवर्तन आया . उसने बताया कि वह तीस हजार रूपये का ऋण लेकर खेती बारी एवं बकरी पालन कर रही है . जिससे उन्हें अच्छी आमदनी के साथ-साथ समाज में सम्मान भी मिल रहा है . जिस पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उनसे अपने क्षेत्र की अन्य हड़िया -दारू बेचने वाली महिलाओं को फूलो -झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ने की बात कही .