जमशेदपुर : जमशेदपुर में बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर केके सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों समेत 9 लोगों द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में बिष्टुपुर थाने में न्यायलय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह शिकायतवाद कोलकाता निवासी मनीष कुमार यादव ने दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत में बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर केके सिंह, सब डिविजनल इंजीनियर अमित कुमार, राजीव विद्यार्थी, रेडबार्ग इंफ्राटेक्निक प्राइवेट लिमिटेड के रायप्रोलु रामाशेषु कुमार, चित्कला कोलाचिना, विराशूभा रेड्डी, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और मुरली कृष्ण चक को आरोपी बनाया गया है.
शिकायत के अनुसार वह बीएसएनएल का कॉल सेंटर चलाते है. कुल 125 कॉल सेंटर है जो उनके अंडर में चलते थे. जनवरी 2020 में रेडबर्ग कंपनी ने अचानक से बिना किसी नोटिस के कॉल सेंटर का टेंडर वापस ले लिया और उनके द्वारा लगाए गए सेटअप को भी अपने अंडर में ले लिया. अब जब वह बीएसएनएल के अधिकारियों से अपने बकाया की मांग करते है तो उन्हें बकाया नही दिया जाता. आरोपियों के द्वारा कुल 2 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है.