दरभंगा:- दरभंगा राज की श्मशान भूमि पर स्थित श्यामा मंदिर परिसर में नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. यह मंदिर महाराजा रमेश्वर सिंह की चिता पर बना है. इस परिसर में एक दर्जन से ज्यादा मंदिर हैं, जो किसी न किसी राजा या रानी की चिता पर बने हैं.मां श्यामा के प्रति आस्था ऐसी कि बिहार में कोरोना विस्फोट और खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन पर भक्ति भारी पड़ी. यहां पहुंचे भक्त माता से अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.
हालांकि इस अवसर पर जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइंस का कहीं पालन होता नहीं दिख रहा है. भीड़ इतनी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है और शायद ही कोई मास्क लगाकर मंदिर में पहुंच रहा है. यह मंदिर दरभंगा राज की श्मशान भूमि पर बना है. यहां हर शुभ काम होता है.