नई दिल्ली.इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. कथित हैकर्स ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर एलन मस्क (Elon Musk) कर दिया है. बता दें कि हैक करने के बाद अकाउंट पर ठीक उसी तरह का कॉन्टेंट प्रचारित किया जा रहा है, जो कि पीएम मोदी के अकाउंट हैक होने के बाद किया गया था.बता दें कि ICWA का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद देर रात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA ) और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है. इनके नाम भी एलन मस्क कर दिए हैं. इन अकाउंट पर क्रिप्टो करंसी से संबंधित लिंक शेयर किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पासवर्ड से छेड़छाड़ या किसी लिंक को गलत इरादे से क्लिक करना अकाउंट हैक होने का काऱण हो सकता है. हालांकि हैंडल को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि ICWA राष्ट्रीय महत्व का महत्वपूर्ण संस्थान है.गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था. इसमें रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.
सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है. दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया गया और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया.