इस्लामाबाद : रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी से मिले. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा यहां अपने चीनी और अफगान समकक्षों की मेजबानी करने, जिसमें उन्होंने अफगान शांति प्रयासों, आतंकवाद निरोधी सहयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की था, उसके के एक दिन बाद यह बैठक हुई है.
वांग, विदेशों मामलों के उप-विदेश मंत्री लुओ झोआहुई के साथ थे.
रविवार को हुई बैठक में कुरैशी, योजना मंत्रालय के मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार, पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ जिग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
इस्लामाबाद में शनिवार की त्रिपक्षीय वार्ता में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन ने यह माना कि ‘अफगान-नेतृत्व वाली और अफगान-स्वामित्व’ सम्मिलित सुलह प्रक्रिया के तहत ‘व्यापक’ शांति समझौते की जरूरत है. इसके साथ ही तीन देशों ने युद्ध से तबाह देश में तालिबान समर्थित आतंकी हमलों की निंदा की.
त्रिपक्षीय बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें अंतर-अफगान वार्ता पर जोर दिया गया. इसमें अफगान सरकार और तालिबान के बीच सीधी बातचीत भी शामिल थी, जिसकी मांग राष्ट्रपति अशरफ गनी का प्रशासन कई महीनों से मांग कर रहा था.