नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 90,858 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 325 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 71,381 तक पहुंच गया है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 19,152 है.
वहीं अब तक के कुल मामलों की बात करें तो देश में 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीज यानी इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 2.75 लाख से ज्यादा है, जबकि 3.43 करोड़ लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना अपडेट्स..
दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश जारी किया है. सरकारी आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही किसी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति होगी. बता दें दिल्ली में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी के अंदर 10,665 नए कोरोना केस मिले हैं.
ओडिशा में 7 जनवरी से 1 फरवरी तक 12वीं क्लास तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि, 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी. ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है.
देश में ओमिक्रॉन के मरीज 2685 हुए
देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. outbreakindia.com के मुताबिक, बुधवार देर रात तक देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2685 हो गया. आज 378 नए केस दर्ज किए गए. वहीं 935 लोग नए वैरिएंट से ठीक हो चुके हैं, जबकि 1750 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. देश में नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस 797 महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. दूसरें नंबर पर दिल्ली (464), तीसरे नंबर पर राजस्थान (236), चौथे नंबर पर केरल (234) और कर्नाटक (225) केस के साथ पांचवें नंबर पर है.
5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के हाल
1. महाराष्ट्र
यहां बुधवार को 26,538 लोग संक्रमित पाए गए. 5331 लोग ठीक हुए और 8 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 67.57 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 65.24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख लोगों की मौत हो गई. 87, 505 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
2. पश्चिम बंगाल
यहां बुधवार को 14,022 लोग संक्रमित पाए गए. 6438 लोग ठीक हुए और 17 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 16.78 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 16.25 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,827 लोगों की मौत हो गई. 33,042 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
3. दिल्ली
यहां बुधवार को 10,665 लोग संक्रमित पाए गए. 2239 लोग ठीक हुए और 8 मौतें दर्ज की गई. अब तक राज्य में 14.74 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14.25 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,121 लोगों की मौत हो गई. 23,307 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
4. केरल
यहां बुधवार को 4801 लोग संक्रमित पाए गए. 1813 लोग ठीक हुए और 29 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 52.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 51.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 48,895 लोगों की मौत हो गई. 22,910 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
5. तमिलनाडु
यहां बुधवार को 4862 लोग संक्रमित पाए गए. 688 लोग ठीक हुए और 9 मरीजों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 27.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 27.07 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 36,814 लोगों की मौत हो गई. 16,577 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
8 अन्य राज्यों की स्थिति
1. राजस्थान
यहां बुधवार को 883 लोग संक्रमित पाए गए. 48 लोग ठीक हुए और 2 मरीज की मौत हो गई. अब तक राज्य में 9.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9.46 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,967 लोगों की मौत हो गई. 5016 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
2. मध्य प्रदेश
यहां बुधवार को 594 लोग संक्रमित पाए गए. 78 लोग ठीक हुए और एक की मौत हो गई. अब तक राज्य में 7.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.83 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,535 लोगों की मौत हो गई. 1544 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
3. उत्तर प्रदेश
यहां बुधवार को 2036 लोग संक्रमित पाए गए. 51 लोग ठीक हुए और एक भी मौत नहीं हुई. अब तक राज्य में 17.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 16.88 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,916 लोगों की मौत हो गई. 5158 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
4. पंजाब
यहां बुधवार को 1796 लोग संक्रमित पाए गए. 44 लोग ठीक हुए और 4 मरीजों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 6.08 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5.87 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,657 लोगों की मौत हो गई. 4434 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
5. हरियाणा
यहां बुधवार को 2176 लोग संक्रमित पाए गए. 176 लोग ठीक हुए और एक भी मौत नहीं हुई. अब तक राज्य में 7.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.62 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,066 लोगों की मौत हो गई. 6036 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
6. गुजरात
यहां बुधवार को 3350 लोग संक्रमित पाए गए. 236 लोग ठीक हुए और 1 मरीज की मौत हो गई. अब तक राज्य में 8.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 8.19 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,126 लोगों की मौत हो गई. 10,994 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
7. छत्तीसगढ़
यहां बुधवार को 1615 लोग संक्रमित पाए गए. 29 लोग ठीक हुए और 1 मरीज की मौत हो गई. अब तक राज्य में 10.12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9.93 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,605 लोगों की मौत हो गई. 4562 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
8. बिहार
यहां बुधवार को 1659 लोग संक्रमित पाए गए. 184 लोग ठीक हुए और एक भी मौत नहीं हुई. अब तक राज्य में 7.30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.14 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,096 लोगों मौत हो गई. 3697 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.