खूंटी : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. खूंटी जिला के तोरपा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तरीय कार्यकर्त्ता एवं बूथ सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यकर्त्ता सह बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश नेता एवं खूंटी जिला प्रभारी विनय लाल उपस्थित हुए, साथ ही तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो शामिल हुए.खूंटी जिला प्रभारी विनय लाल ने कहा यदि किसी बूथ में सदस्य नहीं बने हैं तो बूथ अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष के साथ मिलकर घर घर जाकर सदस्य बनाने का काम करें. पूर्व विधायक कोचे मुंडा सीधा निशाना विपक्ष पार्टी पर लगाते कहा विपक्ष सिर्फ अपनी पार्टी के हित में सोचती है जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता के हित में ही काम कर रही है.
जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष को चुनाव का टास्क दिया और कहा कि पार्टी के द्वारा जो कार्य दिए जाते हैं उसे सच्ची श्रद्धा एवं लगन से पूरा करें. बूथ से लेकर मंडल स्तर तक भाजपा को मजबूत करना है. राज्य सरकार और भारत सरकार के सभी विकास कार्य को गिनाते हुए कहा रोड, पुल, पुलिया, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना चलायी जा रही हैं. खूंटी जिला के दोनो विधानसभा में जीत हासिल करके मुख्यमंत्री रघुवर दास की झोली को भरना है.
भाजपा कार्यकर्त्ता सह बूथ सम्मेलन में प्रखंड अध्य्क्ष संजय नाग, महामंत्री कृपा सिंधू बेहरा, विनोद भगत,बीससूत्री अध्यक्ष भागीरथी, चंद्रशेखर गुप्ता, संतोष जायसवाल, गंडौरी गुड़िया, तुलसी भगत, राजू महतो, गझू प्रधान एवं दूर दराज के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।