हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने रविवार को अपने कैबिनेट का विस्तार किया और छह मंत्रियों को शामिल किया. इन मंत्रियों में उनके बेटे के.टी.रामाराव व भतीजे टी.हरीश राव शामिल हैं. नए मंत्रियों को राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राजभवन में शाम 4.14 बजे आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.चार अन्य मंत्रियों जिन्होंने शपथ ली, इसमें पी.सबिता इंद्रा रेड्डी, गंगुला कमलाकर, पुव्वदा अजय व सत्यवती राठौड़ शामिल हैं.
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रियों, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं, सांसदों, राज्य के विधायकों व वरिष्ठ अधिकारियों ने समारोह में भाग लिया.रोचक बात यह है कि सुंदरराजन ने राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के चंद घंटों बाद नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.
चंद्रशेखर राव के पहले कार्यकाल के दौरान कोई महिला मंत्री कैबिनेट में नहीं थी. मौजूदा कार्यकाल में राव ने दो महिलाओं-सबिता इंद्रा रेड्डी व सत्यवती राठौड़ को शामिल किया है.तीन नए शामिल मंत्री, पूर्व में मंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं.के.टी.रामा राव व हरीश राव, टीआरएस के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.