खूंटी : कर्रा प्रखंड के सहिलौंग निवासी सीआरपीएफ के जवान गंदुरा खलखो जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे. रविवार को मृतक के पैतृक गांव सहिलौंग में खूंटी की सीआरपीएफ 94 बटालियन ने मृतक जवान का पार्थिव शरीर पहुंचाया और गांव में अंतिम संस्कार की गया.
जानकारी के अनुसार मृतक जवान गंदुरा खलखो को ड्यूटी के क्रम में हार्ट अटैक आया. उसके बाद उसे ब्रेन हैमरेज हुआ और छह अगस्त को उसकी मृत्यु हो गयी. आठ अगस्त को विभाग द्वारा जवान के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से रांची लाया गया तथा रविवार को दोपहर में ससमय पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव लाकर अंतिम विदाई दी गयी.
जवान की मौत की खबर के बाद धर्मपत्नी मीना खलखो का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की एक बेटी उपसना खलखो कक्षा 11 और बेटा आयुष खलखो कक्षा 9 टेंडर हार्ट स्कूल में पढ़ते हैं. पूरा गांव गंदुरा खलखो की असामयिक मृत्यु से शौक में डूबा है.