बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट प्रतापगढ़ जनपद के 17 प्रमुख नेताओं ने रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा अध्यक्ष आरके भीम के नेतृत्व में राजकुमार सरोज (महासचिव), सूर्य बहादुर यादव (यादव भाईचारा संयोजक), समीम अहमद (मुस्लिम भाईचारा कमेटी अध्यक्ष) सहित राधेश्याम पांडे, राम बरन गौड़, के. राम गौतम सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रतापगढ़, दिनेश कुमार गौतम पूर्व प्रधान के अतिरिक्त कृपाशंकर सरोज, राममिलन सरोज, श्याम सुंदर गौतम, रंजीत कुमार, श्रीपति गौतम, अच्छेलाल सरोज, अशोक कुमार गौतम राम अवध वर्मा एवं राम प्रकाश पाल आदि ने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अरविन्द कुमार सिंह एम.एल.सी., उदयवीर सिंह एम.एल.सी., राजेश यादव, पूर्व विधायक कुंवर शांतनु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थि रहे।