पटना:-नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा अब मान गयी हैं. अब वो इस्तीफा नहीं देंगी. पुलिस के रवैय्ये से नाराज होकर वो इस्तीफा देने जा रही थी.
रश्मि वर्मा के इस कदम पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमलोगों से उनकी बात हो गयी है वो पत्र विधानसभा अध्यक्ष को अब नहीं देने जा रही है. अब वह वापस अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं.
जायसवाल ने आगे कहा कि बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा की इस्तीफे की चर्चा हो रही थी तब हमने उनसे बात की. बात करने पर पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने इस तरह का फैसला लिया. इस्तीफा तभी माना जाता है जब कोई व्यक्ति विधानसभा अध्यक्ष के सामने इस्तीफा देता है. उन्होंने नाराजगी के रुप में एक पत्र जरूर लिखा था. हमलोगों से उनकी बात हो गयी है अब वह बिहार विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे से संबंधित पत्र नहीं देने जा रही हैं. अब वह वापस अपने घर जा रही हैं.
जायसवाल ने यह भी कहा कि, इसमें कोई राजनैतिक कारण नहीं है. पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने इस तरह का कदम उठाया था. संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. इस दौरान उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी संदेह जताया था. आरक्षी अधीक्षक से मिलकर समस्या का निदान निकालेंगे. इसे राजनीति से कुछ लेना नहीं है यह पारिवारिक विवाद था. उनके पति के भाईयों के विवाद के कारण उन्होंने पत्र लिखकर इस्तीफे की बात कही थी.