जब दंगे होते हैं तो हर मजहब और पंथ के लोग प्रभावित होते हैं.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1990 में कांग्रेस विरोधी लहर में विभिन्न दलों को सत्ता मिली. उस समय रामभक्तों पर गोली चलाने का पाप समाजवादी पार्टी ने किया. 1990 में ही नहीं बाद में भी जब-जब समाजवादी पार्टी को मौका मिला कोई व्यक्ति खुद को सुरक्षित नहीं पाता था. सपा सरकार में दंगों की आग में प्रदेश जल रहा था. आज हम कह सकते हैं कि हमने प्रदेश को दंगा मुक्त किया है.
अगर हिन्दू का घर जलेगा तो मुसलमान का घर सुरक्षित थोड़े ही रहेगा. हिन्दू सुरक्षित रहेगा तो मुसलमान भी सुरक्षित रहेगा. हिन्दू का घर सुरक्षित होगा तो मुस्लिम का घर भी सुरक्षित रहेगा. हमने पांच साल में कोई दंगा नहीं होने दिया.
अयोध्या-काशी के बाद मथुरा के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि अपने अतीत के गौरव का पुनर्स्थापना का एक अभियान चलाया जा रहा है. हम भारत और भारतीयता पर गौरव की अनभूति कर सकें, उसका यह एक हिस्सा है. हम मथुरा भी बनाएंगे. कहा कि जिसमें दम होगा वहीं मथुरा बनाएगा. सीएम योगी ने कहा कि जो बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. आज अयोध्या का चक्कर काट रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जिनका भगवान राम और कृष्ण पर विश्वास ही नहीं था वो आज किस मुंह से राम और कृष्ण का नाम ले रहे हैं. कांग्रेस ने रामसेतु को लेकर जब कहा था कि राम मिथक हैं. उस समय समाजवादी पार्टी कांग्रेस को समर्थन दे रही थी.
योगी ने कहा कि उनके पास अब कुछ नहीं बचा तो राम और कृष्ण की शरण में जाने को लालायित हैं. लेकिन भगवान भी देखते हैं कि सच्चा भक्त कौन है. सीएम योगी ने कहा कि हमें दायित्व मिला तो रामभक्तों के लिए काम किया, उन्हें मौका मिला तो रामभक्तों पर गोली चलवाई. चार सौ सीट किधर आनी है, यह जनता तय कर चुकी है.