12 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है
12 January की ऐतिहासिक घटनाये
भारत को ज्ञान प्रकाश से मिलाने वाले स्वामी विवेकानंद का “1863” में जन्म हुआ था.
महात्मा गांधी ने “1948” में अपना अंतिम भाषण दिया और सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया.वे 1947 में भारत के विभाजन से बहुत दुखी थे.
अमरीकी संसद ने “1991” में इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई करने की मंज़ूरी दे दी थी. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने तत्कालीन इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को 15 जनवरी तक कुवैत से अपनी सेना हटाने को कहा था और ऐसा ना करने पर इराक को सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.
दुनिया की शायद सबसे जानी मानी जासूसी उपन्यासकार अगाथा क्रिस्टी का “1976 में निधन हुआ था. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं और 85 वर्ष की आयु में ऑक्सफोर्डशर स्थित अपने घर में ही उनकी मौत हुई थी.
छत्रपति शाहू जी को “1708” में मराठा शासक का ताज पहनाया गया.
लंदन में “1866” में रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी का गठन हुआ.
पेरिस स्थित एफिल टॉवर से 1908″ में पहली बार लंबी दूरी का वायरलेस संदेश भेजा गया.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी सूर्य सेन को चटगांव में “1934” में फांसी दी गयी. उन्होने इंडियन रिपब्लिकन आर्मी की स्थापना की और चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व किया.
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 12 जनवरी में “1950” में ‘संयुक्त प्रांत’ का नाम बदल कर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया.
भारत के पूर्व गेंदबाज बापू नाडकर्णी ने मद्रास में “1964” में इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन फेंके, छह गेदों के ओवर के इतिहास में यह अब तक रिकॉर्ड है.
जांजीबार विद्रोहियों ने “1964” में क्रांति की शुरुआत और गणतंत्र की घोषणा की.
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर “1984” में हर वर्ष देश में इस दिवस को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाने की घोषणा की गयी.
रोमानिया ने “1990” में कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रतिबंध लगाया.
“2001” में भारत का इंडोनेशिया-रूस-चीन संधि से इंकार, नैफ नदी पर बांध निर्माण योजना के कारण बांग्लादेश-म्यांमार सीमा पर तनाव के बाद सेनाएँ तैनात.
भारतीय मूल की महिला लिंडा बाबूलाल त्रिनिदाद “2003” में संसद की अध्यक्ष बनीं.
दुनिया के सबसे बड़े समुद्री जहाज, “आरएमएस क्वीन मैरी 2” ने “2004” में अपनी पहली यात्रा की शुरूआत की.
टेम्पल-1 कॉमेट (धूमकेतु) पर उतरने के उद्देश्य से “2005” में डेल्टा द्वितीय रॉकेट से ‘डीप इम्पैक्ट’ अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया.
भारत और चीन ने “2006” में हाइड्रोकार्बन पर एक महत्त्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.
आमिर खान की फ़िल्म ‘रंग दे बसन्ती’ को “2007” में बाफ़्टा के लिए नामांकित किया गया.
प्रसिद्ध संगीतकार ए. आर. रहमान “2009” में प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जयन्त कुमार ने “2009” में दुनिया का सबसे पुराना उल्का पिंड क्रेटर खोजा.
“2010” में हैती में आए भूकंप में 2,00,000 से ज्यादा लोग मारे गए. इसमें शहर का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया.
12 January को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
राजमाता जीजाबाई का जन्म “1598” में महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा शहर में हुआ.
भारतीय दार्शनिक स्वामी विवेकानंद का “1863” में जन्म कोलकाता में हुआ.
भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री भगवान दास का “1869” में जन्म वाराणसी में हुआ.
अमरीकी लेखक जैक लंदन का जन्म “1876” में अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ.
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ के पुरोधा उमाशंकर दीक्षित का “1901” में जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर में हुआ.
भारतीय अध्यात्मवादी महर्षि महेश योगी का जन्म “1917” में जबलपूर शहर में हुआ.
भारतीय राजनीतिज्ञ अजय माकन का जन्म “1964” में दिल्ली में हुआ.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी का जन्म “1972” में दिल्ली में हुआ.
12 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
फ़्रांस के गणितज्ञ पियरडी फ़रमा का “1665” में निधन हुआ.
भारतीय क्रांतिकारियों में से एक प्यारे लाल शर्मा का “1941” में निधन हुआ.
दुनिया के सबसे जाने माने जासूसी उपन्यासकारों में से एक अगाथा क्रिस्टी का “1976” में निधन हुआ.
भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का “2005” में निधन हुआ.
विश्व के सबसे बड़े फ़िल्म शो टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की बुनियाद रखने वाले ‘मुर्रे दस्ती कोहल’ का “2008” में निधन हुआ.