गुरुवार को भाजपा के एक अन्य विधायक विनय शाक्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे भाजपा छोड़ने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
विनय शाक्य के भी भाजपा छोड़ने की चर्चा पहले से चल रही थी. हालांकि, उनकी बेटी रिया शाक्य ने इससे इंकार किया था. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पिता के भाजपा के ही साथ रहने की बात कही थी. पिता के अपहरण का भी आरोप लगाया था. लेकिन, पुलिस ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया. इस मामले में औरैया के एसपी को सामने आकर विनय शाक्य के सुरक्षित होने की बात कहनी पड़ी. इसके बाद वे सामने आकर सफाई देते दिखे.
अब उनके स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात के बाद साफ हो गया है कि वे भी अब सपा की साइकिल की सवारी करने को तैयार हैं.