लखनऊ.उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले योगी सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा जारी है. अब धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा ने दिया है. धर्म सिंह सैनी ने खुद ट्वीट से इसकी जानकारी दी.
उन्होंने इस्तीफा देने से पहले ही लखनऊ में अपना सरकारी आवास खाली करने के साथ ही सरकारी वाहन तथा सुरक्षा को भी लौटा दिया.सहारनपुर के नकुड़ से भाजपा विधायक तथा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बुधवार को ही इंटरनेट मीडिया पर अपने समाजवादी पार्टी के शामिल होने की सूचना वायरल होने के बाद कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे. उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है.
धर्म सिंह सैनी ने 2017 का चुनाव कांग्रेस के इमरान मसूद को हराकर जीता था. 2017 में भाजपा के धर्म सिंह सैनी को 94,375 और इमरान मसूद को 90,318 वोट मिले थे. सैनी 4057 वोट से जीते थे. इससे पहले 2012 में धर्म सिंह सैनी बसपा से जीते थे. वह नकुड़ से लगातार चार बार से विधायक हैं. वह 2002, 2007 व 2012 में बसपा से विधायक थे. इसके बाद 2017 में भाजपा में आये.