हम सऊदी अरब को गर्मी, रेगिस्तान और तेल के लिए नयाद जानते हैं. आमतौर पर सऊदी अरब (saudi arabia) के रेगिस्तान में धूल भरे बवंडर ही उठते हैं. गर्मी के थपेड़े पड़ते हैं, लेकिन अगर यहां बर्फबारी होने लगे, तो सोचिए यहां के लोगों को कितना मजा आएगा!
जी हां, यही आनंद इन दिनों यहां के लोगों मिल रहा है. हालांकि मौसम विज्ञानी(meteorologist) इसे खराब मौसम मानते हैं, लेकिन यहां के लोगों के लिए तो जैसे यह प्रकृतिक का मजेदार रूप होता है. जैसे ही सऊदी अरब के बद्र शहर में रेगिस्तान पर बर्फ बिछी, ओले गिरे…लोग यह दृश्य देखने घरों से बाहर निकल जाए और खूब एंजॉय किया.
सऊदी अरब में जनवरी के शुरुआत से ही खराब मौसम बना हुआ है. खासकर सऊदी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. इससे यहां का टेम्परेचर भी गिर गया है.
आमतौर पर रेगिस्तान एक गर्मी वाला इलाका होता है. यहां ठंड जैसे कल्पनाओं वाली बात है, लेकिन प्रकृति कभी-कभार चमत्कार दिखा देती है. ऐसा ही चमत्कार सऊदी अरब में कभी-कभार होता रहता है.
सऊदी अरब में नवंबर, वंबर 2016 में भयंकर बर्फीला तूफान आ चुका है. इससे कई इलाकों में टेम्परेचर जीरो से नीचे चला गया था. बाढ़ भी आ गई थी. जबकि यहां का टेम्परेचर आमतौर पर 20 डिग्री से नीचे नहीं जाता है. तब की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी.
यह तस्वीर सऊदी राजपत्र(@saudi_gazette) के twitter हैंडल पर पोस्ट की गई है. यह तस्वीर जनवरी, 2022 की शुरुआत की है. इसमें लिखा गया- जबल अल-लॉज़ एक चमकदार नज़र के साथ सफेद रंग में ढका हुआ है. जहां #saudiarabia में #tabuk क्षेत्र में आज बर्फबारी हुई है.