14 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है आइये जानते है उन घटनाओं के बारे में जो आज के दिन हुई और इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए दर्ज हो गई
14 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें
पोप लियो एक्स ने “1514” में दासता के विरुद्ध आदेश पारित किया.
यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1641” में मलक्का शहर पर विजय प्राप्त की.
“1659” में में हुए एलवास के युद्ध में पुर्तग़ाल ने स्पेन को पराजित किया.
मराठाओं और अफगानों के बीच “1741” में पानीपत का तीसरा युद्ध शुरू हुआ था.
दुनिया का हेली कॉमेट से परिचय कराने वाले एडमंड हेली ने “1742” में आज ही के दिन आखिरी सांसें ली थीं. एडमंड हेली इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध खगोलविदों में जाने जाते हैं.
फ्रांसीसी जनरल लेली ने “1760” में पांडिचेरी अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया.
भारत में “1761” में मराठा शासकों और अहमदशाह दुर्रानी के बीच पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ.
अमरीका ने “1784” में ब्रिटेन के साथ शांति संधि की पुष्टि की.
इंग्लैंड और स्पेन ने “1809” में ‘नेपोलियन बोनापार्ट‘ के ख़िलाफ़ गठबंधन किया.
पेरू ने “1867” में स्पेन के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान किया.
रेमंड पोंकारे “1912” में फ्रांस के प्रधानमंत्री बने.
ईरान में “1950” में मुहम्मद सईद ने सरकार का गठन किया.
“1964” में टेस्ट गेंदबाज रमेशचंद्र गंगाराम नाडकर्णी ने आज के दिन लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.
इंडोनेशिया ने “1966” में राष्ट्रसंघ स्थित अपना मिशन बंद कर दिया.
भारत के दक्षिणी राज्य मद्रास का नाम बदलकर “1969” में तमिलनाडु किया गया.
विश्व फुटबाल लीग की स्थापना “1974” में की गयी.
सोवियत संघ ने “1975” में अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को समाप्त किया.
फॉर्मूलावन रेस में “1977” में फर्राटा भरने वाले पहले भारतीय नारायण कार्तिकेयन का जन्म आज के दिन हुआ था.
श्रीमती इंदिरा गाँधी ने “1982” में 20 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा की.
ग्वाटेमाला में “1986” में विनिसियों केरजो 6 वर्षों में पहले असैनिक राष्ट्रपति बने.
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में “1986” में संविधान लागू हुआ.
इज़रायल ने “1992” में जार्डन के साथ शांतिवार्ता शुरू की.
300 वर्ष में पहली बार ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य ने कैथोलिक धर्म अपनाया. “1994” में एक प्राइवेट सर्विस में डचेस ऑफ़ केन्ट कैथोलिक चर्च की सदस्य बनीं.
यूक्रेन, रूस तथा संयुक्त राज्य अमेरीका द्वारा मास्को में “1994” में परमाणु अस्त्र कम करने सम्बन्धी समझौते पर हस्ताक्षर.
भारत का पहला अत्याधुनिक ‘हवाई यातायात परिसर’, “1999” में दिल्ली राष्ट्र को समर्पित किया गया.
बिल गेट्स ने “2000” में स्टीव वाल्मर को विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर साफ़्टवेयर कम्पनी सौंपी.
ब्रितानी सरकार ने “2002” में घोषणा की कि क़रीब 11 महीने तक देश में फैली फ़ुट एंड माउथ बीमारी को मध्यरात्रि में ख़त्म माना जाएगा.
नेपाल में “2007” में अंतरिम संविधान को मंजूरी मिली.
सरकार ने “2009” में विदेशी पत्रों के फेसीमाइल (प्रति) संस्करणों से शत-प्रतिशत विदेशी निवेश को मंज़ूरी देने की घोषणा की.
(14 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
मुग़ल साम्राज्य में अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फ़जल का “1551” में जन्म हुआ.
मशहूर संगीतकार जॉन पार्क का “1804” में जन्म हुआ.
ब्रिटिश शासन के अधीन आई.सी.एस. अधिकारी और स्वतंत्रता के बाद भारत के तीसरे वित्त मंत्री सी. डी. देशमुख का “1896” में जन्म हुआ.
भारत की सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका महाश्वेता देवी का “1926” में जन्म हुआ.
भारत के एकमात्र फ़ॉरमूला वन चालक नारायण कार्तिकेयन का “1977” में जन्म हुआ.
14 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
• एडमंड हैली का “1742” में निधन हुआ जो एक प्रसिद्ध खगोलशास्त्री थे.
• जयशंकर प्रसाद का “1937” में निधन हुआ जो हिन्दी साहित्यकार थे.