बच्चा चोरी की अफवाह फैलाना एक व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन को बहुत महंगा पड़ा. पुलिस ग्रुप के दो एडमिन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से सूचना मिली है कि धुर्वा इलाके में एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है,वीडियो में ग्रुप का एडमिन खुद पूछ रहा है की कौन चुराकर ले जा रहा था. वीडियो देखने से पूरी तरह झूठा लग रहा है .
बताया जा रहा है एडमिन ने वो वीडियो खुद अपने ग्रुप में वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ व्हाट्सएप्प ग्रुप पर नजर रख रहे सीआईडी की टीम के हाथ लग गया और बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया. फिर क्या झूठी खबर की जांच की गयी. वीडियो की सत्यता जांच में पता चला पुरी तरह झूठी खबर को प्रसारित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार सीआईडी के अधिकारी के निर्देश पर रांची एसएसपी ने सम्बंधित थाना प्रभारी को अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन पर कार्यवाही करने का आदेश दिया और दो ग्रुप एडमिन को हिरासत में लिया गया.
बताया जा रहा है जब से बच्चा चोरी की अफवाह उड़ रही है कितनों की जाने चली गई है. इसी सब को लेकर व्हाट्सएप्प ग्रुप या अन्य सोशल साइट पर खुफिया विभाग और अन्य जांच एजेंसियों की कड़ी नजर है.