उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के कई दिग्गज सपा में शामिल हो गए हैं. ओबीसी समाज से जुड़े कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. अब समाजवादी पार्टी में भी इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. सपा MLC घनश्याम लोधी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भी वही कहा है कि यहाँ पिछड़ों को उचित सम्मान नहीं मिला है.
उन्होंने एक चिट्ठी लिख अपना दर्द बयां किया है. वे लिखते हैं कि सपा द्वारा दलित समाज की उपेक्षा की गई है. इसी वजह से वे इस्तीफा देने जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि इस समाज को उचित सम्मान नहीं दिया गया है. अब घनश्याम लोधी का अलग कदम क्या होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है.
अब जिस वजह से घनश्याम लोधी ने सपा से इस्तीफा दिया है, स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के दूसरे विधायकों ने भी वहीं वजह बताकर भाजपा का साथ छोड़ा है. स्वामी ने आज सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का आगामी चुनाव में सूपड़ा होने वाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जिसका साथ छोड़ा, उसने सत्ता हाथ से गंवाई. उनके मुताबिक इस बार बीजेपी को ओबीसी समाज का कोई समर्थन नहीं मिलने वाला है.