भुवनेश्वर : ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी के दैनिक समाचार पत्र बिजनेस स्टेंडर्ड के रेजीडेंट संपादक दिलीप सत्पति का रविवार को निधन हो गया. वे 56 वर्ष के थे. सूत्रों ने कहा कि सत्पति को रविवार रात हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे सत्पति अविवाहित थे. पत्रकार समाज और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष निरंजन पटनायक और अन्य नेताओं ने सत्पति के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है.