भाजपा ने 20 उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है. यूपी चुनाव को लेकर इसे बीजेपी के लिए कदम को एंटी इंकम्बेंसी की काट के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है.
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के पहले दो चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी की, योगी लड़ेंगे गोरखपुर से
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 57 और दूसरे चरण के 38 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले बसपा, कांग्रेस, सपा-रालोद गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की पहल सूची जारी कर दी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 10 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. तो भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के 57 और दूसरे चरण के 38 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
पहले चरण में कौन-कहां से लड़ रहे चुनाव
कैराना से मृगांका सिंग थाना भवन से सुरेश राणा शमिली से तेजिंदर सिंह मीरपुर से प्रशांत गुर्जर बुढ़ाना से उमेश मालिक मुज़फ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल चरथावल से सपना कश्यप सरधना से संगीत सोम हस्तिनापुर से दिनेश खटीक किठौर से सत्यवीर त्यागी मेरठ साउथ से सोमेंद्र तोमर बड़ौत से केपी सिंह मालिक लोनी से नंद किशोर गुर्जर साहिबाबाद से सुनील शर्मा गाज़ियाबाद से अतुल गर्ग मोदी नगर से मंजू हापुड़ से विजयपाल गढ़मुक्तेश्वर से हरेंद्र चौधरी नोएडा से पंकज सिंह दादरी से तेजपाल नागर जेवर से धीरेंद्र सिंह सिकंदराबाद से लक्ष्मी राज सिंह स्याना से देवेंद्र सिंह लोधी अनूपशहर से संजय शर्मा डिबाई से सीपी सिंह शिकारपुर से अनिल शर्मा खुर्जा से मीनाक्षी सिंह खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि बरौला से ठाकुर जयवीर सिंह अतरौली से संदीप सिंह छर्रा से रविन्द्र पाल सिंहःकोल से अनिल पराशर इगलास से राजकुमार सहयोगी छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा से श्रीकांत शर्मा बलदेव से पुरान प्रकाश गोवेर्धन से मेघश्याम मांट से राजेश चौधरी आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल खेरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा बाह से रानी पक्षालिका बेहट से नरेश सैनी
दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट
सहारनपुर नगर से राजीव गुम्बर सहारनपुर से जगपाल सिंह देवबंद से बृजेश सिंह रामपुर से मनिहारान देवेंद्र गंगोह से कीरत सिंह गुर्जर नागिन से यशवंत चांदपुर से कमलेश सैनी मुरादाबाद देहात से कृष्ण कांत मिश्रा चंदौसी से गुलाबो देवी असमैली से हरेंद्र सिंह रिंकू बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख धनौरा से राजीव तरारा नौगांव से देवेंद्र नागपाल हसनपुर से महेन्द्र सिंह खडाग बंशीबिल्सी से हरीश शाक्य बदायूं से महेश गुप्ता दातागंज से राजीव सिंह बरेली से अरुण सक्सेना आंवला से धरमपाल सिंह शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना
–
सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी किए हैं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
मायावती की बसपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अन्य 5 सीटों पर भी दो-तीन दिन में फैसला हो जाएगा. इससे पहले सपा-रालोद गठबंधन ने गुरुवार को अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. वहीं, कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
भाजपा के अबतक कितने विधायक टूटे
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से अब तक 14 विधायकों के इस्तीफे हो चुके हैं, जिनमें से तीन योगी कैबिनेट के मंत्री शामिल हैं. इनमें से स्वामी समेत कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है और कई अभी साइकिल की सवारी करने के इंतजार में हैं. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.