परम पूजनीय गुरुदेव जी एवं पीठ प्रमुख अवधूत छबीले राम जी ने सभी को अपने हाथों से खिलाई खिचड़ी
अघोर पीठ ट्रांसपोर्ट नगर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया . सुबह से ही दूर दराज से भक्तों के आने का तांता लगा रहा . सभी भक्त हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करके एवं फेस मास्क लगाकर ही आश्रम में प्रवेश कर रहे थे.
दिन में ठीक १२ बजे पीठ प्रमुख परम पूजनीय गुरुदेव श्री अवधूत छबीले राम जी ने महाप्रभु को भोग निवेदित किया.तत्पश्चात आश्रम में आये सभी वर्ग के लोगों को साथ बैठा कर अपने हाथों से खिचड़ी एवम् दही परोस के खिलाया. उनके साथ सभी भक्त तन्मयता से सेवा कार्य में लगे रहे.
इस अवसर पर पीठ प्रमुख ने कहा कि सभी पर्व सामाजिक एकता और प्रेम की भावना जागृत करने वाले होते हैं, हम सभी को मिलकर एवं जाति धर्म से ऊपर उठकर इन्हे मनाना चाहिए.इस मौके पर होम्योपैथिक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी शामिल रहे .