अबू धाबी के हवाई अड्डे पर सोमवार को तीन तेल के टैंकरों में आग लग गई.इन तीनों तेल के टैंकरों को ड्रोन हमले में निशाना बनाया गया है.पहले इसे मामूली आग बताया गया परंतु शुरुआती रिपोर्ट्स में हमलें की आशंका है.
आबू धाबी की सरकार के अंतर्गत आने वाले तेल कंपनी एडीएनओसी के तीन पेट्रोल के टैंकरों में आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में यह कहा गया कि यह एक सामान्य आग लगने की घटना है.
परन्तु प्रारम्भिक जाँच से यह हादसा एक आतंकवादी घटना की ओर रुख कर रहा है। अबू धाबी पुलिस ने कुछ विशेष जानकारी नहीं दी है, उन्होंने केवल इतना बताया कि प्रारंभिक जाँच में कुछ उड़ती हुई वस्तुओं के क्षेत्र में गिरने के साक्ष्य मिले हैं और यह ड्रोन हो सकते हैं.इसमें अब तक तीन लोगो की मौत हो चुकी हैं.