संभल के पूर्व चेयरमैन कौसर अली 84 लाख के गबन में फंसे हैं डीएम के आदेश पर करीब पांच साल की जांच के बाद चेयरमैन पर केस दर्ज हुआ है प्राथमिकी के अनुसार गबन की आधी करीब 42 लाख की राशि उनसे वसूली जाएगी.
वीओ-पूरा मामला नगर पालिका परिषद संभल में वर्ष 2017 का है जहां के पूर्व सभासद मुकेश शुक्ला ने वाहन और उपकरण खरीद में लाखों के घोटाले की शासन में शिकायत की थी तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अक्टूबर 2021 में अपनी रिपोर्ट दी थी जिसके बाद अब संभल कोतवाली में चेयरमैन के खिलाफ गबन का जहां केस दर्ज हुआ है वहीं आधी राशि करीब 42 लाख रुपए उनसे वसूलने की बात भी कही है पूर्व चेयरमैन कौसर अहमद आजम खां के बेहद करीबी बताए जाते हैं हालांंकि संभल ईओ रामपाल की तहरीर पर केस दर्ज जरूर हो गया है यदि विस्तृत जांच हो तो नगर पालिका के कई अधिकारी कर्मचारियों की गर्दनें भी नप सकती हैं.