मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल रही है जिसके चपेट में उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्र आ रहे हैं.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा.
आईएमडी के मुताबिक, विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है.कश्मीर में लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो गया है.जम्मू संभाग के बीच मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है. यहां दिन का तापमान में सामान्य से 7 से 8 डिग्री तक गिरावट आई है.