कोरोना संकट के बीच नितीश सरकार ने कोरोना को ले लगायी गई पाबंदियों को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. आगामी 6 फ़रवरी तक वो सभी पाबंदिया जारी रहेगी जो 6 जनवरी से 21जनवरी तक के लिए लागू किया गया था.हालाँकि प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक है. पिछले 24 घंटों में 3475 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं जबकि 7277 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. बावजूद सरकार ने राज्य में पाबंदियों को जारी रखने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को इसे लेकर ट्वीट किया है यह जानकारी दी पूरे राज्य में अब 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाये गये हैं. इसके तहत रात्रि के 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों का चलना फिरना प्रतिबंधित रहेगा. स्कूल-कॉलेजों में कक्षाएं नहीं चलेंगी और मॉल, पार्क व सिनेमा हॉल भी 6 फरवरी तक बंद रहेंगे.
बताते चले की कई जिलों के डीएम ने आपदा प्रबंधन समूह को यह सुझाव दिया था कि संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी प्रतिबंधों को आगे के लिए भी विस्तार दिया जाये, लेकिन कोई कड़ा या नया प्रतिबंध नहीं लागू किया जाये. जिसके बाद गुरुवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई और फैसले लिये गये.
कोरोना की पाबंदियां
– सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.
– रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
– शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी.
– सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
– शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेंगे.
– सभी दुकानें रात आठ बजे तक ही खुलेंगी.
– सीएम का जनता का दरबार बंद रहेगा.
– समाज सुधार अभियान के तहत सभी कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.