धनबाद: नगर निगम ने शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस बार उसकी नजर पुलिस लाइन धनबाद की और थी. पुलिस लाइन क्षेत्र के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाया. निगम ने अवैध रूप से बनी 40 दुकानों को तोड़ दिया. पुलिस लाइन में सड़क किनारे अवैध कब्जा जमाये गुमटी व दुकानों को ध्वस्त किया गया। नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अपने कर्मचारी के साथ पहुंचकर पुलिस लाइन में अवैध गुमटी व दुकानों को हटाया। अभियान में लगे नगर निगम कर्मियों व अधिकारीयों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। दुकानदार कुछ समय मांग रहे थे, लेकिन नगर निगम ने समय देने से इनकार कर दिया। पुलिस लाइन शहर के अति व्यस्ततम इलाके में से एक है. पुलिस लाइन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। निगम ने वहां से सामान भी जब्त किया।