22 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व् प्रमुख घटनायें
आज का इतिहास यानी 22 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
22 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 22 जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २२ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
22 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें
काहिरा पर तुर्की ने “1517” में कब्जा किया था.
बोस्टन एवं न्यूयॉर्क के बीच में 1673″ में डाक सेवा की शुरुआत हुई.
वांदीवाश के युद्ध में “1760” में अंग्रेजों ने फ्रांसिसियों को हराया था.
दक्षिणी सीरिया में आये भूकंप से “1837” में हजारों लोगों की जाने गयी थी.
रूस के सेंट पीट्सबर्ग में “1905” में मजदूरों पर गोलियां चलाई गयी जिसमें लगभग 600 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
रैमसे मैकडोनाल्ड ब्रिटेन में “1924” में लेबर पार्टी के पहले प्रधानमंत्री बने थे.
देहरादून में “1963” में दृष्टिहीनों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय की स्थापना हुई थी.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में “1965” में इस्पात कारखाना खोला गया था.
अपोलो 5 ने “1968” में पहले ल्यूनर मॉड्यूल के साथ अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी थी.
बोइंग 747 का लंदन एवं न्यूयॉर्क के बीच “1970” में पहली व्यावसायिक उड़ान शुरु हुई.
इस्तानबुल की पूरी आबादी को 1972″ में 24 घंटे के लिए नजरबंद किया गया था.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने “1973” में गर्भपात को कानूनी मान्यता दे दी, कोर्ट ने अपने फैसले तहत महिलाओं गर्भवती होने के बाद 6 महीने के भीतर गर्भपात करवा सकती हैं.
नाइजीरिया मे 1973″ में जॉर्डन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रोनाल्ड रीगन ने “1981” में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
डॉ. रॉबर्टा बॉन्डर “1992” में अंतरिक्ष में जाने वाली कनाडा की न्यूरोलॉजिस्ट और पहली महिला बनी.
कैलीफ़ोर्निया विश्वविद्यालय की वेधशाला के वैज्ञानिकों ने 1996″ में पृथ्वी से लगभग 3,50,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर दो नये ग्रहों की खोज की थी.
नासा के अंतरिक्ष यान पायनीयर 10 का पृथ्वी से “2003” में (सर्वाधिक दूर मानव निर्मित यान) अंतिम बार संपर्क स्थापित हुआ था.
इवा मोराल्स ने “2006” में बोलीविया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.
22 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
विजय आनन्द का जन्म “1934” में हुआ.
भारतीय अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर का जन्म “1972” में हुआ.
22 January को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के मुग़ल सम्राट शाहजहाँ का निधन “1666” में हुआ.
इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया का निधन “1901” में हुआ.