दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रहे वन डे सीरीज के दुसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. पार्ल में मिली इस हार के बाद भारत ने वन डे सीरीज भी गवां दिया. टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि भारत को पहले वनडे में अफ्रीकी टीम ने 31 रनों से हराया था. इस सीरीज में टीम इंडिया के बहुत से खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा. ऋषभ पन्त की उन्होंने 71 गेंदों में 85 रनों की पर पानी फिर गया. श्रेयस अय्यर का उम्मीदों के विपरीत 11 रन और कोहली का शून्य पर आउट हो जाना हार का बड़ा कारण बने.
दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) की हार में के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को माना जा रहा है. पहले मैच में 17 रन बनाकर फ्लॉप रहने वाले अय्यर इस मैच में भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी वजह से एकदम फिर बल्लेबाजी लाइन कमजोर रही. उम्मीदों के विरुद्ध अय्यर पूरी तरह नाकामयाब रहे और हार के खलनायक बन गये.
भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही अपनी लय में नजर नहीं आए और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन लुटाए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. वेंकटेश अय्यर ने अपने 5 ओवर के कोटे में 28 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. बुमराह के अलावा सभी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 287 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 71 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 आतिशी चौके और दो छक्के शामिल थे. कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए. विराट कोहली एक बार फिर उम्मीदों का बोझ नहीं उठा सके और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. शिखर धवन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 29 रन ही बना सके. श्रेयस अय्यर ने 11 रन, वेंकटेश अय्यर ने 22 रन बनाए हैं. अंत में शार्दुल ठाकुर ने 38 गेंदों में 40 रन बनाए. उनकी वजह से ही भारत इतने बड़े टारगेट के करीब पहुंच पाया. रविचंद्रन अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद रहे.