मस्जिद के बाहर बिकनी और हिजाब में रूसी मॉडल मॉडल मारिया कटानोवा (Maria Katanova) के फोटोशूट पर बवाल मच गया है. धार्मिक नेताओं के साथ-साथ कई संगठनों ने इस पर ऐतराज जताते हुए मॉडल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि मॉडल ने धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ के साथ-साथ उपासना स्थल का अपमान किया है, इसलिए उसे हर हाल में सजा मिलनी चाहिए. विवाद बढ़ता देख ने भले ही माफी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है.
‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, मॉडल मारिया कटानोवा (Maria Katanova) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मस्जिद के सामने अपने ओवरकोट के बटन खोलकर पोज देती नजर आ रही हैं. ओवरकोट के नीचे मॉडल सिर्फ काले रंग की बिकनी पहनी हुई है. पोज दिखाने के लिए मॉडल अपने ओवरकोट को हाथों से फैलाती भी दिखाई देती है. मॉडल ने घुटनों तक की ऊंचाई के बूट पहने हुए हैं और बर्फ से ढंके फुटपाथ पर फोटोशूट करा रही है. ये वीडियो और तस्वीरें सामने आते ही रूस में बवाल शुरू हो गया है.
Moscow Cathedral Mosque के बाहर किए गए इस फोटोशूट ने मॉस्को के मुस्लिम समुदाय को नाराज कर दिया है. फोटोग्राफर और मॉडल मारिया कटानोवा ने विवाद बढ़ता देख माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके फोटोशूट में अलग-अलग धार्मिक इमारतों का इस्तेमाल किया गया है. यह एक सीरीज थी, जिसमें कई मॉडल्स के फोटोशूट किए गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, यदि किसी भी भावनाएं आहात हुई हैं तो मैं क्षमा चाहती हूं.
वहीं, वकील एलेक्जेंड्रा गुडिमेंको (Lawyer Alexandra Gudimenko) ने कहा कि अगर मुकदमा चलाया जाता है तो मारिया को रूसी क्रिमिनल कोड के अनुच्छेद 148 की धारा 2 के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई केस दर्ज नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार धार्मिक स्थलों के बाहर इस तरह के फोटोशूट पर बवाल मच चुका है.